यूपी पुलिस में निकली “बम्पर” नौकरियां…

UP Special News

लखनऊ (करियर) :-  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश में उपनिरीक्षक रैंक के 9534 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। इसमें उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 9027 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 01 से 30 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकेंगे। इस बाबत बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 9027 पदों में 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 10  प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और 2 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। इसी तरह क्षैतिज आरक्षण में 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए, 5 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिक और 2 प्रतिशत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसे ऑनलाइन जमा करना होगा।

इस भर्ती में 9027 पद उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के और 484 पद पीएसी प्लाटून कमांडर के होंगे. इसी के साथ ही 23 पद अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के होने की बात कही जा रही है, हालाँकि पड़े की संख्या में बदलाव भी किया जा सकता है.  उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर के लिए किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए विज्ञान में स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।वहीँ भर्ती के लिए आयु 1 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।इसके लिए परीक्षा 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। भूतपूर्व सैनिकों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी वर्ग के आवेदकों से 400 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…