खाकी एक बार फिर हुई “शर्मसार”…

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत):- यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर खाकी के कारनामे से योगी सरकार की करप्शन की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालात यह हो चले है की एसएसपी को थानेदार की रिश्वत वाली रकम को ढूंढ़वाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलवाना पड़ा।  रात में टार्च की रोशनी से रिश्वत की रकम को तलाशने के लिए चलाये गए सर्च ऑपरेशन की यह तस्वीर है बुलंदशहर के जहाँगीराबाद कोतवाली की। दरअसल बुलंदशहर के जहाँगीराबाद कोतवाली के प्रभारी ने खाकी की आड़ में कोतवाली को ही वसूली का अड्डा बन दिया। करप्शन की बड़ी सूचना पर आज एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ जहाँगीराबाद कोतवाली पहुँचे।

एसएसपी ने कोतवाली में तैनात स्टाफ को कोतवाली के एक कक्ष में नजरबंद कराया और स्टाफ के किसी भी सदस्य को कोतवाली से बाहर जाने की इजाज़त नहीं दी। एसएसपी के साथ वाली फोर्स ने कोतवाली परिसर, कोतवाली की छत, पुलिस आवास और कोतवाली के आसपास खेतों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।इस मुहिम में एसएसपी के साथ भाजपा के विधायक संजय शर्मा भी कोतवाली में मौजूद रहे। सूत्रों का दावा है कि आज कोतवाल ने किसी बड़े मामले को निपटाने के लिए मोटी रिश्वत ली थी। जिसकी सूचना स्थानीय भाजपा विधायक संजय शर्मा तक पहुंची। भाजपा विधायक की शिकायत पर देर रात रिश्वत की रकम का पता लगाने के लिए एसएसपी से कोतवाली और कोतवाली के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलवाया। वहीं एसएसपी ने करप्शन के सभी मामलों की जांच का आदेश एसपी सिटी को दिया और कोतवाल रमाकांत यादव को सस्पेंड कर दिया है।

POSTED BY:- ANKUSH…