एसडीएम की गुंडई, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

UP Special News

मुजफ्फनगर(जनमत). यूपी में मुजफ्फनगर के खतौली तहसील में तैनात एसडीएम की गुंडई का एक वीडिओ वायरल हुआ है। वायरल वीडिओ में एसडीएम खतौली सड़क छाप गुण्डे की तरह बैंक से एक युवक को पीटते हुए बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे है। एसडीएम ने न सिर्फ युवक को गुण्डे की तरह पीटा बल्कि उसको जेल भी भेज दिया।

हालांकि युवक का कुसूर क्या था यह कोई नहीं जान पाया। यह जरूर लोगो ने बताया कि एसडीएम किसी बात को लेकर उससे चिढ़े हुए थे यही वजह थी कि अपनी खुन्नस मिटाने के लिए एसडीएम सरकारी कर्मचारियों के साथ बैंक में पहुंचे और युवक को पीटने के बाद उसे जेल भेज दिया। सरकारी ताकत का दुरूपयोग करने वाले एसडीएम का नाम है इन्द्रकांत द्धिवेदी और जिस युवक को यह पीट रहे है|

वह एसबीआई बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करता है। एसडीएम की यह करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद यह वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडिओ का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और मामले में डीएम अजय शंकर ने पाण्डेय एडीएम प्रशासन अमित कुमार को जाँच सौपी है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।