किसान पंचायत के लिए हरदोई पहुंचे गौरव टिकैत

किसान पंचायत के लिए हरदोई पहुंचे गौरव टिकैत

UP Special News

हरदोई(जनमत):- आने वाली बीस मार्च को किसान संयुक्त मोर्चे की पंचायत के लिए सँगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत हरदोई पहुंचे और किसानों की पंचायत कर समर्थन जुटाया और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। पिहानी के ग्राम पंढरबा में भारतीय किसान यूनियन की महा पंचायत हुई।इस महा पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत शामिल हुए और बीस मार्च की होने वाली किसान महा पंचायत की समीक्षा करते हुए संगठन की मजबूती पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 20 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर पंचायत को लेकर हर जनपद में समीक्षा चल रही है संगठन की मजबूती को लेकर भी तैयारियां की जा रही है।कहाकि जो वादे सरकार ने किए थे आंदोलन खात्मे के दौरान तब उन्होंने चिट्ठी जारी की थी।चिट्ठी में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने की बात थी,कर्ज माफी की बातचीत की थी सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी को लागू करने की मांग की गई तो उन सारी बातों को लेकर पंचायत की जाएगी।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey