खोये हुए मोबाइल पाकर … मोबाइल मालिको के खिले चेहरे …

UP Special News

देवरिया (जनमत) ;- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की पुलिस ने अब एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसमे आम नागरिकों के खो चुके या चोरी हो चुके मोबाईल की खोजबीन कर साइबर सेल के द्वारा उसे बरामद कर उसके असली मालिक तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये देवरिया पुलिस ने अब  तैयारी कर ली है,  जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने 29 मोबाईल जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है… बरामद कर उनके मालिकों को वापस दिलाया ! इस दौरान अपने खोये हुये मोबाईल को पाकर जनता काफी खुश नजर आई !

20 मोबाईल मालिकों को उनके मोबाईल वापस करते हुए पुलिस अधीक्षक ने  बताया  कि आम तौर पर मोबाईल के गायब होने की सूचना मिलती रहती है लेकिन जब अभी हाल में इसकी संख्या ज्यादा बढ़ चुकी थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करवाते हुये इन मोबाईल फोन को बरामद किया गया है ….जो की उनके मालिकों को सौप दिया गया है ! हम हर नागरिक से यह अपील करते है कि अगर उन्हें किसी तरह का कोई लावारिस मोबाईल मिलता है तो तत्काल उसे  अपने नजदीकी थाने में जमा कर दे जिससे मोबाईल फोन का कही दुरूपयोग न हो सके और उसे उसके मालिक तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके !