गंगा नदी में नाव में सवार 30 लोग पानी मे बहे…

UP Special News

बिजनौर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बिजनोर जिले के मंडावर थाना इलाके के दर्जन भर से अधिक गावो के लोग रोजाना अपने पशुओं के लिए चारा लेने गंगा पार करके जंगल मे जाते है ,, एक नाव में 28 लोग सवार होकर चारा लेने जा रहे थे लेकिन अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ गया और नाव गंगा नदी मे पलट गई जिसमें सभी 28 लोग बह गए इस घटना की जैसे ही  गाव वालो को सूचना मिली तो गाव के लोगो ने ही रेस्क्यू करके 14 लोगो को निकाल लिया है .

यह भी पढ़े- वृद्ध आश्रम में किशोरी से प्रबंधक ने किया दुष्कर्म…

वहीँ जानकारी के अनुसार अभी भी 14लोग नही  मिल पायें  है ,, सभी की तलाश जारी है ,, मामले की जानकारी जिले के अफसरों को लगी तो हड़कम्प मच गया , जिले के पुलिस और प्रशासन के अफसर मोके पर पहुंच गए है ,,और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है  वहीँ  मौके पर राहत और  बचाव कार्य जारी बताया जा रहा है की सभी लोग नाव में सवार होकर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे।