गरीबों का हक हड़प रहा है दबंग कोटेदार

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखंड क्षेत्र के भरत गढ़ ग्राम सभा के दबंग कोटेदार बृजेश चंद्र द्विवेदी उर्फ दीवान के द्वारा ग्राम सभा में आए दिन कोटेदार के द्वारा अनियमितताएँ  होती रहती है |  एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा एक पहल चलाई जा रही है कि हर घर रोटी कपड़ा मकान सरकार निशुल्क मुहैया करवा करा रही है | वहीं एक तरफ फ्री में राशन देने की सरकार घोषणा की है | 

 

भरतगढ़ ग्राम सभा के दबंग कोटेदार द्वारा फ्री में मिला हुआ राशन को पैसे लेकर दे रहे हैं | गरीब किसान का धन हरण किए जा रहा है | जिसका ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधान का घर घेर कर विरोध जताया ग्रामीणों का कहना है कि मोदी सरकार फ्री में राशन दिया है लेकिन हमारा कोटेदार पैसा लेकर हम लोगों को राशन दिया है |

इतना ही नहीं वल्कि तीन यूनिट के पीछे एक यूनिट कम करके देता है | राशन जिसकी शिकायत हम उच्च स्तर तक करेंगे कोटेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाएंगे कोटेदार के द्वारा आए दिन एक न एक नया बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है | ग्रामीणों एवं महिलाओं का कहना है कोटेदार के यहाँ जब राशन लेने जाया जाता है तो बहुत ही बदतमीजी से पेश आता है | दबंग कोटेदार बात बात पर गाली देता है | मारके भगाने का धमकी भी बार-बार देता है इतना ही नहीं दबंग कोटेदार का कहना है कि 1 दिन में जितने लोग आयेंगे उन्हीं को राशन दिया जाएगा उसके बाद राशन नहीं दिया जाएगा जाओ जहाँ तक जा सकते हो तुम हमारा कुछ कोई नहीं उखाड़ सकता |

Reported By :- Vikas Gupta

Published By :- Vishal Mishra