चंद पैसों के लिए “धरती के भगवान्” ने छीन ली मासूम की “जान”…

UP Special News

बहराइच (जनमत):- पैसा खुदा तो नहीं लेकिन खुदा से कम भी नहीं……एक ऐसा ही हैरान करने वाल मामला यूपी के बहराइच जिले में देखने को मिला जहाँ चंद पैसों के चलते एक मासूम को अपनी ज़िन्दगी  से हाथ धोना पड़ा. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में इलाज के बदले पैसों की माग की गयी और चंद पैसे ना मिलने पर डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने बच्चे का समय से इलाज नहीं किया…. जिसकी वजह से मासूम की तड़प तड़पकर मौत हो गई. वहीँ बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने घंटों तक अस्पताल के भीतर हंगामा किया… इस मामले में बच्ची के पिता का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के भीतर इलाज और इंजेक्शन लगाने के नाम पर स्टाफ नर्स के द्वारा जबरन पैसों  की मांग की गई. और पैसा नही दिए जाने पर लापरवाही के चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी.

वहीँ आरोप यह भी है कि स्टाफ नर्स ने इलाज के लिए ₹200 की मांग की और धमकी दि कि अगर पैसा नहीं दिया जाएगा तो उसकी बच्ची को जबरन लखनऊ रेफर कर दिया जाएगा. जिसके बाद जानबूझकर बच्ची के इलाज में लापरवाही बरती गई और इसका विरोध करने पर मार-पीट किये जाने की भी बात कही जा रही है. हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी स्टाफ नर्स और डॉक्टर के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही है/ लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार से लाखों रुपए तनख्वाह लेने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स चंद पैसों के लालच में मरीजों की जिंदगी से खेलेंगे तो धरती के भगवान् से लोगो का विशवास उठ जाएगा.

Posted By :- Ankush Pal