निकाय चुनाव के मतदान के दौरान एक बूथ पर उपद्रवियों ने किया पथराव

UP Special News

एटा (जनमत):- निकाय चुनाव के मतदान के दौरान एक बूथ पर उपद्रवियों द्वारा पथराव करने के मामले में आधा दर्जन नामजदों से साठ से सत्तर अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस नामजदों की तलाश में दविशें दे रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।

विदित हो कि गुरूवार को अम्बेडकर पुस्तकालय मतदान केन्द्र पर मतदान समाप्ति के समय लगभग छह बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बूथ पर ईंट-पत्थर फेंके गए थे। इस घटना में हालांकि किसी व्यक्ति के चोट तो नहीं आई थी, लेकिन वहां मौजूद मतदाता एवं मतदान कर्मियों में हडकम्प मच गया था। लोगों एवं मतदान कर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी सुरक्षा की। चूंकि मामला दो सामुदायों के आमने-सामने आने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस ने उपद्रवियों पर बल प्रयोग कर खदेडकर शान्ति व्यवस्था को कायम कराया था।

उपनिरीक्षक विजय कुमार ने शैलेन्द्र, जीतू, रियाज, पिनारा, मग्गू, मुजाहिर, सहित सत्तर से अस्सी अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। इंस्पेक्टर प्रेमपाल ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की गई है, गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे है।

Reported By:- Nand Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey