सीबीएसई बोर्ड का दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या के लखनऊ हाईवे स्थित मुमताज नगर के पास फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल का सी0बी0एस0ई0 का दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में मानस पाठक 95 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं संचय श्रीवास्तव 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं निलेश श्रीवास्तव 93.67 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर, प्रियांशु त्रिपाठी 92.8 प्रतिशत चतुर्थ स्थान पर, रेहान हसन 91 प्रतिशत पंचवे स्थान पर, क्षितिज शुक्ला 89.3 प्रतिशत छठवें स्थान पर रहे।वही कक्षा बारहवीं कक्षा में मोहम्मद युसूफ 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर एवं आस्था गुप्ता 88 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर एवं जिशा अंसारी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर, वर्तिका तिवारी 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर, शाहीन बानों 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचवें स्थान पर, शुभांगी मिश्रा 82.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवें स्थान पर, अभय सिंह 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सतवें स्थान पर रहें।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती ज़रीना खान, प्रबंधक श्री उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य श्री राजबल्लभ श्रीवास्तव, संयोजिका श्रीमती सदफ खान ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वही परिक्रमा मार्ग स्थित उदया पब्लिक स्कूल के मैथ्स ग्रुप के आदित्य केवलानी वह स्तुति गुप्ता ने 96.6% अंकों के साथ उदया पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया। सीबीएसई से संबंधित विद्यालयों में इंटर की परीक्षा मैं उदया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। उदया पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों ने 95% से अधिक अंक एवं 41 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है।

टॉप 10 स्टूडेंट में आदित्य केवलानी ,स्तुति गुप्ता, अंजली, आदित्य राज ,काव्या सिंह, दीपक मनवाणी ,सुभाष, कृष्ण नाथ ,अनुभव सिंह, देवांशु यादव, वंशिका, स्नेहा, इत्यादि बच्चों ने अपनी अपनी मेहनत के अनुसार अपने और अपने माता-पिता ओं का नाम रोशन किया।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey