पचास हज़ार की रिश्वत के साथ लेखपाल “गिरफ्तार”…

UP Special News

संतकबीर (जनमत) :-  यूपी के संतकबीरनगर जिले में रिश्वत लेते लेखपाल को 50000 रिश्वत  लेते गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दे कि भ्रष्टाचार  निवारण संगठन  की गोरखपुर इकाई ने प्रभारी निरीक्षक  संतोष कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए रिश्वत लेने वाले लेखपाल को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.  दरअसल   जिले के ग्राम तिरवान थाना सहजनवा गोरखपुर के रहेने वाले शैलेश कुमार  ने लेखपाल के द्वारा रिश्वत की मांग की जानकारी भ्रष्टाचार  निवारण संगठन  की गोरखपुर इकाई को दी जिसके बाद भ्रष्टाचार  निवारण  संगठन ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लेखपाल अश्वनी मिश्रा  जो कि ग्राम भिटिया कला थाना मेह्न्दावल जिला संतकबीर नगर का निवासी है को रिश्वत की रकम 50000 के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दे कि जमीन के बटवारे की फाइल आरोपी लेखपाल अश्वनी मिश्रा  के पास थी जिसपर  रिपोर्ट  लगाने की नाम पर रिश्वत की रकम की मांग की गयी थी और बिना रिश्वत के आरोपी लेखपाल फाइल पर रिपोर्ट नहीं लगा रहा था जिसके बाद परेशान होकर शिकायतकर्ता शैलेश कुमार  ने रिश्वत की राशि के साथ आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करा दिया है. आरोपी लेखपाल राजेदीह क्षेत्र के हल्का-19 तहसील मेह्न्दावल संतकबीर नगर में तैनात था जिसे फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्यवाही  जारी है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…