बाराबंकी फायर डिपार्टमेंट और उद्यमियों की बैठक संपन्न हुई

बाराबंकी फायर डिपार्टमेंट और उद्यमियों की बैठक संपन्न हुई

UP Special News

बाराबंकी(जनमत):- बाराबंकी फायर डिपार्टमेंट और उद्यमियों की बैठक आईआईए चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैसर्स अंकुर ट्रेडर्स कुर्सी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में संपन्न हुई जिसमें अग्निशमन अधिकारी पीसी गौतम ने उद्यमियों अग्नि समन के तरीकों एवं उद्योगों में फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन हासिल करने के बिंदुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला पीसी गौतम अपने पूरे दस्ते के साथ अपनी तैयारी से आए थे  अग्निशमन ट्रक भी साथ में लाए थे मॉक ड्रिल का भी आयोजन फैक्ट्री परिसर में किया गया जिसने उद्यमियों और कर्मचारियों के सामने आग लगाकर उसे CO2 फायर सिलेंडर से आग को बुझाने  का सजीव प्रदर्शन किया गया कि सिलेंडर के लॉक को कैसे खोलते हैं और किस तरह किस आग पर इस्तेमाल किया जाता है|

प्रत्येक बिंदु को समझाते हुए सजीव प्रदर्शन किया गया अंकुर ट्रेडर्स में फायर का अलार्म सुनके अड़ोस पड़ोस की फैक्ट्रियों सहित  संख्या में उद्यमी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित हो गए साथी साथ कार्यक्रम में पिछले दिनों यूपीएसआईडीसी परिसर के ग्रीन बेल्ट की घास फूस और प्लास्टिक कचरे में आग को बुझाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रभारी निरीक्षक कुर्सी कोतवाली धर्मवीर सिंह और उनके चार कांस्टेबल तथा प्रभारी अधिकारी फायर डिपार्टमेंट पीसी गौतम और उनके स्टाफ को बेहतरीन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए अग्निशमन अधिकारी गौतम को आईआईए एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर अल्केश सोती ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं प्रभारी निरीक्षक कुर्सी कोतवाली धर्मवीर सिंह को आईआईए चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा काफी इंडस्ट्रियल एरिया में फायर स्टेशन की मांग कर रहा था जिलाधिकारी की सकारात्मक पहल से यूपीएसआईडीसी मैं फायर स्टेशन बनाने हेतु भूमि का आवंटन हो गया है आवश्यकता है कि फायर विभाग निर्माण निगम और यूपीएसआईडीसी से बेहतरीन तालमेल करके जल्दी से जल्दी फायर स्टेशन का निर्माण करा दे ताकि आग लगने पर औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के गांव वालों को भी फायर स्टेशन का लाभ जल्दी से जल्दी मिलने लगे

कुछ दिन पहले इंडस्ट्रियल एरिया में हुए अग्निकांड में  कुर्सी पुलिस व बाराबंकी अग्निशमन विभाग एवं यूपीएसआईडीसी के रीजनल मैनेजर मनसूर कटियार ने बेहतरीन प्रबंधन करके आग को काबू में करके बुझा दिया गया जिससे किसी फैक्ट्री मैं आग नहीं पहुंची और किसी तरीके की जान माल का नुकसान नहीं  हुआ था इसलिए आप सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और सभी उद्यमियों की ओर से मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और सभी उद्यमियों ने ताली की गड़गड़ाहट से अधिकारियों का स्वागत किया और हौसला बढ़ाया उपरोक्त कार्यक्रम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ज्वाइंट सेक्रेट्री अंकुर अग्रवाल सचिव विधु गुप्ता उपाध्यक्ष कैप्टन राजेश तिवारी एवं उदित गरोड़िया खजांची विनय कुमार सिंह तथा भारी संख्या में उद्यमी एवं कर्मचारी मौजूद थे|

Posted By:- Amitabh Chaubey