यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पकड़े गए दोनों मुन्ना भाई

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई में हाईस्कूल की हो रही परीक्षा में पहले ही दिन एक मुन्नाभाई और एक नकलची पकड़ा गया।दोनों के विरुद्ध केंद्र व्यवस्थापक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

बिलग्राम के बाबा मंशानाथ इंटर कालेज के गेट प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने जा रही थी परीक्षार्थियों की भीड़ गेट पर लगी हुई थी।कर्मी तलाशी और परीक्षार्थियों का मिलान कर रहे थे इसी बीच एक युवक किसी दूसरे का प्रवेश पत्र लेकर मिल गया जब उससे आधार कार्ड मांगा गया मिलान कराने की जैसे ही बात हुई युवक भाग खड़ा हुआ।यह देख ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।युवक कन्नौज जनपद का रहने वाला अनवर है जो दूसरे की जगह परीक्षा देने आया था।

हरपालपुर के राणा जी बड़कौनू सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल धरहर के छात्रों का माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए विजय शंकर इंटर कालेज हरपालपुर को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।यहां गुरुवार को हाई स्कूल की प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा देने आए सुरजीत कुमार सिंह को केंद्र व्यवस्थापक अरुण कुमार सिंह ने नकल करते हुए पकड़ लिया।केंद्र व्यवस्थापक के मुताबिक परीक्षार्थी सुरजीत कुमार सिंह के पास विषय से सम्बंधित हस्त लिखित दो पन्ने अविहित सामग्री के रूप में पकड़े गए।जो नकल विहीन परीक्षा आयोजित होने में गैर कानूनी तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियम विरुद्ध है।उन्होंने बताया कि शिक्षा परिषद की बोर्ड़ परीक्षा के अधीन सुसंगत बिधिक कार्यवाई की गई है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey