यू.पी पुलिस का नया कारनामा, धर्मपरिवर्तन कर युवक को भेजा जेल

यू.पी पुलिस का नया कारनामा, धर्मपरिवर्तन कर युवक को भेजा जेल

UP Special News

मुरादाबाद(जनमत): प्रदेश सरकार चाहे पुलिस द्वारा लोगो को न्याय देने की बात कहे लेकिन धरातल पर कही ऐसा नही है| उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए एक व्यक्ति का नाम और धर्म परिवर्तन कर गौकशी के मामले में झूठा फसाकर जेल भेज दिया| जिसकी बूढ़ी मां एक साल से आस लगाए बैठी है कि बेटा घर कब आएगा|

मुरादाबाद जनपद पुलिस का एक सनसनीखेज कारनामा अब सामने आया है जिसमे मुरादाबाद के  थाना भोजपुर में 9 मई 2018 को एक ट्रक में गौ वंशीय पशु और उनका मांस बरामद होता है| बिना किसी गिरफ्तारी के दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है| वाहवाही लूटने की वजह से भोजपुर पुलिस द्वारा 29 जून 2018 को गौ हत्या और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक मजदूर सतवीर नाम के दलित युवक को जहीर के नाम से जेल की सलाखों के बीच पहुचा दिया गया|

पुलिस के इस सनसनीखेज कारनामे का खुलासा 7 जून 2019  को उस समय हुआ जब जेल से पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए सतवीर को अदालत में पेशी के दौरान ठाकुरद्वारा कोर्ट लाया गया| सतवीर ने अदालत में मौजूद एक वकील चौधरी कुलदीप सिंह को आवाज देकर अपने पास बुलाया और रो रो कर पुलिस के अत्याचार की अपनी आपबीती उन्हें बताई| वकील के मुताबिक़ आरोपी जनपद बुलन्दशहर के थाना अनूप शहर अंतर्गत ग्राम डोंगर जोगी का रहने वाला सतवीर है| वकील के अनुसार इसकी पड़ताल उन्होंने खुद उसके गाँव में जाकर कर ली है| सतवीर जहीर नहीं है इसके सारे दस्तावेज वो खुद सतवीर के गाँव जाकर ले आये हैं| वहां के प्रधान ने भी लिखकर दे दिया है सतवीर के घर में सिर्फ एक बूढी माँ है| जो चलने फिरने बोलने में भी असमर्थ है|

उनके द्वारा पुलिस के इस कारनामे की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर दी है| सतवीर को न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क हाई कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी करेंगे| सबसे अहम सवाल परिवार के लोग एक साल से सतवीर की तलाश कर रहे होगे,,सतवीर तो जहीर के नाम से जेल में थ।  दूसरा अहम सवाल गौ हत्या जैसे जघन्य अपराध में जेल में कैदी की जिन्दगी गुजार रहा सतवीर और उसके परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि उसकी जमानत जहीर के नाम से ली जाय या सतवीर के नाम से ली जाई|  एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि एक साल पहले एक ट्रक गोवंशीय पशुओ का पकड़ा गया था जिसमे सभी लोग मौके से फरार हो गए थे| दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| जिसमे से एक व्यक्ति ने खुद को थाने में सरेंडर का दिया था| अब जानकारी मिली है कि जो व्यक्ति जेल में बंद है वह जाहिर नही है सतवीर है| जिसकी जांच सीओ ठाकुरद्वारा को सौंप दी गयी है| जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी|