लखनऊ के “मेहमान” बढ़ाएंगे “महाराजगंज” की शान…

Exclusive News UP Special News

महराजगंज (जनमत) :- महराजगंज के वन्य जीव संरक्षण प्रभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले को एक अनूठी  भेंट दि है । जिले के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग ने लख़नऊ के कुकरैल से 40 घड़ियालों को लाकर नारायणी नदी में छोड़ दिया है  है । वन्य जीवों के साथ साथ घड़ियाल भी इस जिले को अब नई पहचान देंगे । वैसे तो तेंदुआ, बाघ, मगरमछ, हिरन और  कई जंगली जीव महराजगंज के वन क्षेत्रों में मौजूद हैं…

इसी बीच 40 घड़ियालों को नारायणी नदी में छोड़कर वन विभाग ने पर्यटन की दृष्टि से महराजगंज जिले को और समृद्ध करने का काम किया है। वही इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने वन्य जीवों के प्रति लोगों में प्रेम और संरक्षण के प्रति रुचि लेने की अपील भी की है.