लखनऊ महोत्सव हुआ अटलमय….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में हर साल की तरह इस वर्ष भी लगे लखनऊ महोत्सव का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान तमाम नेता और मंत्रीगण भी मौजूद रहे। लखनऊ महोत्सव की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लखनऊ से उनके रिश्तों की यादों को समेटे संगीत कला और खान.पान के साथ शुरू हुई।

यह भी पढ़े- आतंकी हमले की आलोचना करने पर कांग्रेस के राजदरबारी उछल पड़ते थे-पीएम मोदी

वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया की इस महोत्सव का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना नहीं बल्कि यह परम्पराओं से जुड़ने का माध्यम हैं.वहीँ बताया की इस बार का आयोजन खाश होने वाला है चुकी यह अटल जी को समर्पित हैं, देश की बड़े नगरो में गिने जाने वला लखनऊ सामाजिक समरसता और सौहाद्र का प्रतीक हैं, यहाँ का इतिहास विश्व प्रसिद्द रहा हैं यह और ये शहर अपनी संस्कृति के लिए मशहूर हैं.