लखनऊ में एक और बच्ची हुई लापता

लखनऊ में एक और बच्ची हुई लापता

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत):- राजधानी लखनऊ में बच्चियों के साथ लगातार हो रही वारदातें थम नहीं रही है। दो दिन पहले ही सआदतगंज निवासी 6 साल की बच्ची के अपहरण और रेप के बाद बेरहमी से उसकी  हत्या की गई लोग भुला भी नहीं पाए है कि एक और बच्ची के गायब होने से लखनऊ पुलिस का इक़बाल सवालो के घेरे में है। इस बार कोतवाली कैसरबाग इलाके से साढ़े चौदह साल की नवीं की छात्रा घर के पास से ही अचानक लापता हो गई। मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर खूब हंगामा भी हुआ। हालांकि पुलिस की लाठी के आगे सभी ठन्डे हो  गए। इस बीच पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नवीं के छात्रा के लापता होने की घटना लखनऊ में कोतवाली कैसरबाग के लालकुआं इलाके की है। आरोप है इलाके में मेयर संयुक्त भाटिया का दौरा था। इसी बीच छात्रा घर से सामान लेने के लिए दुकान गई थी। जिस दुकान पर छात्रा गई थी वह उसके घर से महज़ कुछ दूरी पर थी।

काफी देर वापस न आने पर छात्रा के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कही भी उसका पता नहीं लगा। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी। आरोप है कि पुलिस ने शुरू में लापरवाही की जिसके चलते नाराज़ लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने नाराज़ लोग शांत भी हो गए। लापता हुई छात्रा की माँ शबनम ने बताया कि सुबह 11 बजे बच्ची घर से परचून की दुकान गई थी तबसे उसका पता नहीं लगा। मामले में बच्ची के चाचा मोहम्मद आज़म का कहना है कि बच्ची की काफी खोजबीन की गई लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। हालात को भांपते हुए पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और एहतियातन यहाँ पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

Posted By:- Amitabh Chaubey