विकास कार्य में  देरी के चलते वन निगम की टीम “निलंबित”… 

UP Special News

मथुरा (जनमत) :- यूपी के  यमुना एक्सप्रेस वे से मंगलवार को आगरा से मथुरा आने के दौरान जमुनापार क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अफसरों को जमकर फटकारा। काम के प्रति पूरी तरह से लापरवाही पर सीएम ऐसे नाराज हुए कि अफसरों की आवाज नहीं निकल सकी। यमुना एक्सप्रेस वे से मथुरा रोड पर अभी तक चौड़ीकरण न होने पर अफसरों से सवाल पूछा तो बताया कि वन निगम की टीम पैसे जमा करने के बाद भी पेड़ नहीं काट रही है। ऐसे में चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा है।
नाराज सीएम ने लखनऊ फोन कर वन निगम इटावा की टीम को निलंबित कर वहां नए अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन के बाद सीएम योगी ने वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस से मथुरा रोड वाया जमुना पार का चौड़ीकरण न होने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों से पूछा कि ये रोड स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक बना क्यों नहीं। अधिकारियों ने जवाब दिया कि वन निगम इटावा की टीम को पेड़ काटने हैं लेकिन अभी तक पेड़ नहीं काटे गए हैं। इससे सीएम नाराज हो गए। बोले ऐसी टीम नहीं चाहिए। सीएम के कड़े तेवर देख अधिकारियों का पसीना छूट गया। उन्होंने कहा कि ब्रज के विकास को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बात को अधिकारी ध्यान में रखें।

REPORT- SAYYED JAHID… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..