विकास नगर में सड़क धंसने से फंसी कार , टला हादसा

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ स्थित विकास नगर में दो साल पहले यही सड़क धंस गयी थी, उसी से आधा किलोमीटर आगे की सड़क एक बार फिर से रविवार को सात मीटर लम्बाई पांच मीटर चौड़ाई और पांच मीटर गहराई में धंस गयी है। विकास नगर सेक्टर तीन और चार मोड़ के पास सड़क धसने से कार यू पी 32 के एच 0229 उसमें फंस गयी। कार का पिछला हिस्सा जैसे ही सड़क पर पड़ा वैसे ही सड़क धंस गयी और बड़ा सा गड्डा हो गया। कार में सवार लोग मदद मांगने लगे। तत्काल क्रेन की मदद से कार को निकाला गया। घटना से कार सवार इतने दहशत में आ गये की बिना रुके ही वहां से चले गए।

बताया जा रहा है कि यह घटना गहरी सीवर लाइन में लीकेज होने से हुई है। शनिवार रात से जारी बारिश से भी सड़क कमजोर हो गयी थी। दो साल पहले भी इसी इलाके में भगवान् शंकर के मंदिर के पास भी सड़क धंसने का कारण सीवर लाइन में लीकेज था। सुचना पाकर नगर निगम व लोक निर्माण के साथ ही सीवर प्रबंधन का काम देख रही मेसर्स शुएज कंपनी के अधिकारी भी पहुच गए।

Published By-  Gaurav Upadhyay