शिवपाल थामेंगे कांग्रेस के ‘हाथ’ का “साथ”…

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- अभी हाल ही में सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद जहाँ कांग्रेस राज्य में अकेली पडती नज़र आ रही है, वहीँ इस खालीपन को भरने के लिए राज्य के कई कषेत्रीय दल के साथ ही अभी नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारी बात तो नहीं हुई है, लेकिन जितनी भी सेकुलर पार्टी हैं।

यह भी पढ़े- गृहमंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे लखनऊ दौरे पर…

वहीँ इनके अनुसार एक कांग्रेस भी है। अगर कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए संपर्क करेगी तो हम बिल्कुल तैयार हैं। आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि यूपी में हमारे साथ कोई भी सेकुलर पार्टी आती है, जिसका मकसद भाजपा को हराना है तो हम उसका स्वागत करेंगे। अब देखना यह होगा की  सपा बसपा गठबंधन के बाद और कितने दलों का मिलान होता है यह आने वाला वक़्त ही बताएगा.