सरकारी हैंडपंप में प्रवाहित करंट की चपेट से छात्र की मौत

सरकारी हैंडपंप में प्रवाहित करंट की चपेट से छात्र की मौत

UP Special News

मैनपुरी (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कंपोजिट विद्यालय में सात वर्षीय छात्र की सरकारी हैंडपंप में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हैंडपंप में सबमर्सिबल लगा हुआ था। बच्चे की मौत से भड़के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक शिक्षक की कार को तोड़ डाला।

मामला करहल थाना क्षेत्र के मनौना गाँव का है। गाँव के निवासी छविराम का सात वर्षीय पुत्र अंशू कंपोजिट विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का छात्र था। सोमवार की सुबह वह रोजाना की तरह स्कूल गया था। वह पानी पीने के लिए स्कूल में लगे हैडपंप पर गया। तभी हैंडपंप में लगे सबसमर्सिबल में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन विद्यालय पहुँच गए। कुछ ही देर में वहाँ ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार कमल सिंह, सीओ चंद्रकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे । बमुश्किल ग्रामीणों को समझा बुझाकर बातचीत के लिए राजी कर स्थिति को संभाला। बातचीत के बाद करीब चार घंटे से बंधक बनाए गए सभी लोगों को मुक्त कराया गया।

Reported By :- Gaurav Pandey

Published By :- Vishal Mishra