सरकार हो गयी नाकाम…. फसल छोड़कर सबके बढ़े दाम….

UP Special News

लखनऊ(जनमत) : राजधानी लखनऊ में महंगाई और किसानों की आय दुगनी करने समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने के लिए लोक दल कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया।  लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता इन तमाम मुद्दों को लेकर माल एवेन्यू स्तिथ पार्टी कार्यालय से निकल कर गवर्नर हाउस जा रहे थे तभी गवर्नर हाउस से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग करके रोक लिया। उसके बाद लोकदल के अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़े-शराबी पति ने ली पत्नी की जान…

वही लोक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  बताया की  सरकार ने किसानों के लिए कोई काम नही किया है। पिछले 25 सालों में किसान की फसल का दाम 40 गुना भी नही बढ़ा और सोने का दाम पांच सौ गुना, कर्मचारियों की तनख्वाह चार सौ गुना, प्रॉपर्टी का दाम 1000 गुना तक बढ़ गया है। किसानों की भी आय बढ़नी चाहिए क्योंकि जब महंगाई बढ़ती है तो सबके लिए बढ़ती है। राजभवन की ओर बढ़ना चाह रहे लोक दल कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित थाने भेज दिया।  जिस अनुपात में महंगाई बढ़ती है उस अनुपात में किसानों की भी आय बढ़नी चाहिए।