स्वच्छ भारत अभियान को लगी “गंदगी” की बुरी नज़र….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान को अस्वच्छता की नज़र लग गयी है. इसी कड़ी में गोरखपुर जिले के वार्ड 65 स्थित  फुलवरिया न्यू कॉलोनी… काली मंदिर रोड के समीप गोरखपुर के निवासियों का रहना दुर्भर हो गया है।  यहाँ नालियों से निकला हुआ पानी सड़कों पर खुला बह रहा है और चरों तरफ गंध्गी का वास हो गया है. जिसकी वजह से यहाँ रहने वाले निवासियों का जीना दुश्वार हो गया है. इस गंदे पानी की वजह से चरों तरफ बीमारियाँ फ़ैल रही है और लोग डर के साए में  जीवन जीने को मजबूर  हो गएँ हैं.

वहीँ यहाँ यहाँ निवासियों के मुताबिक सम्बंधित कर्मचारियों और अधिकारीयों से कई बार इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गयी है लेकिन इसका नतीजा सिफर ही रहा है. फिलहाल इस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि 8 से 10 महीने से क्षेत्र का यही हाल है और प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगो का जीना दूभर हो गया है.

Posted By :- Ankush Pal