हरदोई (जनमत):- हरदोई की ग्राम पंचायत सधई बेहटा में 6757.87 लाख की 30 परियोजनाओं की शिलापटों का शिलान्यास एवं लोकापर्ण मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने बटन दबाकर किया।मंत्री जितिन प्रसाद ने कहाकि भारी बारिश के कारण सड़कें खराब हुई है अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सर्वे कराएं ताकि बरसात के बाद सड़कों को सही कराया जाए।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूदाय को सम्बोधित करते हुए पीडब्लूडी मंत्री ने कहा कि रद्वेपुरवा सकतपुर, पलिया शाहजहांपुर, हरदोई लखनऊ मार्ग तथा पिहानी से साण्डी तक सड़कों का चौड़ीकरण हो जाने से हरदोई, शाहाबाद व सवायजपुर विधान सभा की आम जनता के लिए आवागमन सुगम होगा और इससे जनपद को विकास में गति मिलेगी और किसानों का फायदा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए तेजी से हाईवे, ब्रिज, पुल एवं सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि प्रदेश के किसान की फसल समय से मंडियों में पहुंचे और प्रदेशवासियों का आवागमन सुगम हो।
मंत्री ने घोषणा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज जिन सड़कों का लोकापर्ण किया गया है उन सड़कों का निर्माण कार्य बरसात समाप्त होते ही दिसम्बर 2023 तक गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायें और मंत्री एवं सांसद द्वारा मांग की गयी सड़कों का सर्वे कराकर स्वीकृत हेतु बजट प्रेरित करें।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey