पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी “किट्टू”…

CRIME UP Special News

वाराणसी (जनमत):- वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के सरैया डाट पुल के पास  हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, वहीँ रंगदारी वसूलने के लिए कुख्यात अंतरजनपदीय गैंग-33 का एक लाख का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू गुरुवार की रात मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में दरोगा विनय तिवारी और सिपाही जितेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.  पुलिस ने किट्टू के पास से दो देसी पिस्टल, एके-47 के चार कारतूस, .30 व .32 बोर के असलहे के 14 कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

वहीँ मुठभेड़ के दौरान मौके से भागे किट्टू के साथी एक लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू की देर रात तक तलाश की जाती रही। 34 मुकदमों का आरोपी किट्टू फिलहाल बड़ी पियरी क्षेत्र के सराफ को पिस्टल सटाकर (15 नवंबर को) 50 लाख की रंगदारी मांगने और चौकाघाट दोहरे हत्याकांड (15 अगस्त) में वांछित था। सूचना के आधार पर एसएसपी अमित पाठक ने एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सीओ क्राइम अमरेश सिंह बघेल, क्राइम ब्रांच प्रभारी और इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय की टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा।क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय को सूचना मिली थी कि सरैया डाट पुल के पास किट्टू और मनीष मौजूद हैं। दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद इस मुठभेड़ की कार्यवाही की गयी है.

Posted By:- Ankush Pal,

Correspondent,Janmat News.