दरोगा जी गए थे समझाने…उल्टा पड़ गए थप्पड़ खाने…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की  राजधानी लखनऊ में प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है . राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के  के.के. हॉस्पिटल  में  जहां 2 दिन पहले बसंत लाल नाम के एक मरीज को भर्ती कराया गया था । परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने  उनके मरीज का सही से इलाज नहीं किया जिसके चलते उनकी मौत हो गई । इसी वजह से परिजनों ने अस्पताल पर कार्यवाही करने की मांग की ।

 

यह भी पढ़े-अनशन पर बैठे महंत परमहंस को पुलिस ने हिरासत में लिया…

 

वहीं हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने बताया की मरीज की हालत काफी गंभीर थी परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई थी । कई बीमारियों से बसंत लाल ग्रसित है जिन का इलाज यहां चल रहा था । बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई इसी दौरान परिजन मृतक का शरीर लेकर अस्पताल से निकले और उसके बाद 50 से 60 लोगों को बुलाकर अस्पताल में तोड़फोड़ की और मारपीट भी गयी  … जिसके सूचना पर पहुंची पुलिस जब परिजनों को शांत करा रही थी, उसी दौरान एक युवक ने दरोगा को ही थप्पड़ मार दिया । जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस  पहुंच गई और युवक को हिरासत में लिया..