मास्क नहीं पहनने पर 350 लोगों के काटे चालान, पुलिस को भी नहीं बख्शा

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में मास्क को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने 350 वाहनों के चालान काटे और और 45 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूला। एसएसपी की मानें तो जिले में 45 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। एसएसपी की मानें तो पुलिस टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों को भी छोड़ा और उनका भी चालान किया।

खासबात यह है कि लोग चालान नहीं कराने को लेकर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी और चालान काट दिए। एसएसपी की मानें तो आगे भी यह मुहिम जारी रहेगा। आपको बता दें कि बुलंदशहर में लगातार कोरोना  मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसी को लेकर बुलंदशहर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरते हुए हैं।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Satyavir Singh