12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन होंगी शुरू

UP Special News

देश विदेश (जनमत):- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने शनिवार को बताया कि देश में 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनके लिए 10 सितंबर से आरक्षण शुरू होगा| रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने ये जानकारी दी कि विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी वेटिंग लिस्ट लंबी होगी, वहा मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि पैसेंजर को कोई भी असुबिधा ना हो और वो अपनी यात्रा आसानी से कर सकें|

यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा| यादव ने आगे बताया कि इन ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा|

Posted By:- Amitabh Chaubey