सिंचाई विभाग के कार्यों का भुगतान न करने से नाराज जिले के ठेकेदारों की बैठक

UP Special News

सिद्धार्थनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मनमानी रवैय्ये और ठेकेदारों के किए गए कार्यों का भुगतान न करने से नाराज जिले के ठेकेदारों ने जनपद मुख्यालय पर एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में सिंचाई विभाग में कार्य करने वाले जिले के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते ठेकेदार सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम पांडेय और ठेकेदार कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि जब बाढ़ का समय आता है तब जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदारों से काम करवा लेते हैं और जब अधिकारी का ट्रांसफर हो जाता है तो फिर वह  किए गए कार्यों का भुगतान करने से कतराते हैं अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि यह तो पुराने समय के अधिकारी का काम है ठेकेदार संघ के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि काम तो काम होता है वह किसी के भी समय में भी हुआ हो और उसका भुगतान भी जरूर होना चाहिए ।

बैठक में ठेकेदारों ने एकमत से निर्णय लिया कि अगर यही स्थिति रही तो बाढ़ के दिनों में  जो कार्य शासन के द्वारा करवाए जाते हैं उनका वह बहिष्कार करेंगे और किसी को भी वह काम करने नहीं देंगे उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह अपने चहेते और बाहरी ठेकेदारों से यहां बिना टेंडर कराया ही काम करा लेते हैं और उनके मिली भगत से करोड़ों की हेरा फेरी करते हैं उन्होंने कहा की अब ऐसा बिल्कुल भी होने नहीं दिया जाएगा।

Reported By- Dharamveer Gupta 

Published By- Ambuj Mishra