शाहजहांपुर में बनेगा नवीन “बिजली घर”….

UP Special News

मेरठ (जनमत):- यूपी के शाहजहांपुर को नया बिजली घर मिल ही गया आपको बता दे कि  कस्बा शाहजहांपुर में बनने जा रहा 5 एमवीए बिजली घर जिसका  शुभारंभ निर्माण कार्य की नींव रख बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सत्यवीर त्यागी के द्वारा भूमि पूजन व नारियल फोड़कर  किया गया  ढाई करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बन रहे बिजली घर को लगभग 3 माह में कंप्लीट कर दिया जाएगा विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि काफी समय से क्षेत्र के लोगों  द्वारा इसकी मांग उठाई जा रही थी जिस को ध्यान में रखते हुए शासन से इसको स्वीकृत कराया गया है.

इस पर उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि किठौर विधानसभा में उनके द्वारा जो भी जनता के हित के लिए कार्य किए हैं वह सभी जनता के सामने हैँ इस अवसर पर चेयर पर्सन पति तबारक उल्ला खान ने संबोधित करते हुए कहां की बिजली घर के लिए नगर पंचायत शाहजहांपुर ने लगभग 2 बीघा जमीन दी थी जिस की सौगात हमें मिल चुकी है तबारक उल्ला खान ने सत्यवीर त्यागी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि विधायक जी हमारे कस्बे के विकास के लिए हमेशा सहयोग करते रहे है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                                      REPORTED BY:- NARENDRA GAUTAM,