देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगे “आशियाने”…

UP Special News

बांदा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब रिहायशी इलाके के अंदर बने कच्चे मकानों में अचानक आग लग गई और सभी मकान धू-धू कर जलने लगे जिसके चलते आधा दर्जन कच्चे घर जलकर खाक हो गए और उनके अंदर रखा हुआ लाखों का सामान भी जल गया जैसे ही आग का बढ़ता  धुआं और आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों के बारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई घंटों के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू की लेकिन तब तक घर के अंदर रखा हुआ है लाखों की लागत का गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वराज कॉलोनी इलाके का है जहां पर आज अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में एक कच्चे मकान में आग लग गई उसी से सटे हुए कई और कच्चे मकान आग की चपेट में आ गए और आग से लाखों रुपए की क्षति पहुंची है जैसे ही आगे की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचित किया गया लेकिन आग का विकराल रूप देखते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें वह लोग सफल भी रहे घंटों बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर खानापूर्ति करते हुए आपको बुझाने का काम किया लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां वहां पर पहुंची तब तक घरों के अंदर रखा हुआ सारा का सारा सामान जल चुका था स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने यहां पर तेज धुआ निकलता और आग की लपटें देखी तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन घंटों फोन लगाने के बाद भी किसी का फोन नहीं उठा पास पड़ोस के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लगभग 2 घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और उसने भी खाना पूरी करते हुए आग बुझाने का काम किया और चले गए तब तक घर के अंदर रखा हुआ पूरा सामान जल चुका था।

Posted By:- Ankush PAl…

Reported By:- Durgesh Kashyap, Banda.