आल इंडिया कार्पेट मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन (एक्मा) ने किए जनपद में कंबल वितरण

UP Special News

भदोही (जनमत):- उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में लगातार बढ़ रही गलन भरी ठंड को देखते हुए आल इंडिया कार्पेट मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन (एक्मा) के बैनर तले कंबल वितरण किया गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सहित कालीन निर्यातकों ने सैकड़ों गरीब मजबूर असहाय बुजुर्गो दिव्यांग और बच्चों को फ्री में कंबल देते हुए कहा की इस ठंड भरी हवा में तन को ढकने के लिए जरूर से जरूरत मंदो की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए।

रंग बिरंगी कालीनों के शहर भदोही में कालीन निर्यातकों की संस्था आल इंडिया कार्पेट मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन (एक्मा) ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरत मंदो के लिए निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन किया गया | जिसमें भदोही डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ अनिल कुमार ने बेसहारा असहाय गरीबों के साथ बैठ उनके दुख दर्द बांटे |

उन्हें उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी तरह की कोई दिक्कत समस्याओं से निजात दिलाने की बात कहीं और वहीं सभा में मौजूद बच्चों संग भी अभिवावक के तौर पर उनके साथ मौज मस्ती कर उन्हे अच्छे से पढ़ने लिखने की बात पर जोर दिया है।

Reported By :- Anand Tiwari

Published By :- Vishal Mishra