पूर्वोत्तर रेलवे में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के दिशा निर्देश पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जं0 स्टेशन पर प्लेटफार्म सं0-06 पर स्थित कैबवे में रेसुब लखनऊ जं0 और जगजीवन राम अकादमी द्वारा आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के रेलवे सुरक्षा बल बैंड के कुल 130 बल सदस्यों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति गाड़ी सं0-02003 शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के समक्ष दी गयी।

इस अवसर पर आर.पी.एफ बैंड्स स्टाफ द्वारा देशभक्ति गीतों से यात्रियों/आमजनमानस को ओतप्रोत कराया गया। यात्रीगण बैण्ड्स की धूनों (तेरी मिट्टी में मर जावां, ऐ वतन तेरे लिए, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा इत्यादि) की मनमोहक प्रस्तुति पर भाव-विभोर होकर थिरकने को मजबूर हो गये, तथा बैंड्स स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

आजादी के अमृत महोत्सव में नवसम्मिलित 90 बैंड्समैन (NR-19, NER-12, SER-13,NFR-02,  NWR-03, SWR-07, CR-05, SR-06, ECOR-05, RPSF-04, SCR-01, ER-01, WR-05, SECR-07)  जो कि कठोर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त अपने सेवाकाल का प्रथम दिवस भारत की आजादी के 75वीं वर्षगाठ मे अमृत महोत्सव को समर्पित किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey