जिला हुआ “अनलॉक” पर दुकाने खोलते ही पुलिस करा देती है “लॉक”…

UP Special News

बहराइच (जनमत):- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस कोरोना  माहमारी की संकट की घड़ी में गरीब असहाय जनता के लिए के लिए लगातर प्रयासरत है  और इनकी जीविका  पर छाये संकट को दूर करने के लिए भी काम कर रहें  है. इसी के साथ ही कोरोना केसों में कमी के बाद प्रदेश सरकार ने 600 से कम  कोरोना केसों वाले जनपदों में राहत देते हुए सुबह 7बजे से शाम 7 बजे तक अनलॉक करने कि निर्देश दियें हैं.

जिससे कि  असहाय जनता को धीरे धीरे राहत मिल सके, इसी कड़ी में यूपी का बहराइच जिला भी अनलॉक की श्रेणी में आता है और जनपद बहराइच में 7 से 7 तक अनलॉक की व्यवस्था शुरू हो चुकी है,,,लेकिन जिले के दरगाह क्षेत्र के दुकानदारों के साथ प्रशासन सौतेला व्यवहार  कर रहा है. आरोप हैं कि गाइडलाइन के निदेश के मुताबिक जो लोग इस दौरान दूकान खोलने का प्रयास कर रहें हैं  पुलिस  उन दुकानों को जबरन बंद करा दे रही है. आपको बता दे कि कोरोना महामारी कि दूसरी लहर के चलते  बीते काफी समय से ये दुकाने बंद पड़ी हैं और छोटे दुकानदारों का परिवार पूरी तरह से इसी पर  आश्रित रहता है  बताया जाता है कि जैसे ही दुकान खोली जाती हैं पुलिस इन्हें जबरन बन्द करा रही है ऐसे में दरगाह क्षेत्र के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से ये गुहार लगाई है कि  सरकार के निर्देश के मुताबिक उनकी दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए जिससे दुकानदारों के परिवार का जीवकोपार्जन हो सकें.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- RIZWAN KHAN, BAHRAICH.