“विश्व ऑडियोलॉजिस्ट दिवस” पर ऑडियोलॉजिस्ट ने दिया “जागरूकता” का सन्देश….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- आज पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व “विश्व ऑडियोलॉजिस्ट दिवस ” मना रहा है. इस अवसर पर ऑडियोलॉजीस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज थेरापिस्ट श्रीमती नेहा कुमारी ने 10 अक्टूबर के दिन “विश्व ऑडियोलॉजिस्ट दिवस ” के मौके पर ऑडियोलॉजिस्ट ने लोगो को इस बिमारी के प्रति जागरूक होने की बात कही है. इस दौरान विशेषज्ञ की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया, साथ ही बताया कि सचेता  ट्रस्ट बोलने और सुनने की परिशानियों के बारें में लोगो को जग्रत कराता रहा है, आज भी इस ट्रस्ट की गतिविधियों के अंतर्गत नेहा कुमारी जानकारी देते हुए बताती है कि ऑडियोलॉजिस्ट वो सुनाई व्यत्क्ति हैं जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को किसी भी तरह की सुनाई की परेशानी की जांच और उसका समाधान के क्षेत्र में लगातार काम कर रहें हैं. साथ ही कान में घंटी बजने और चक्कर आने की परेशानी में भी योगदान देते हैं क्योंकि सुनाई एक बहुमूल्य प्राकृतिक उपहार है.

इसी के साथ ही   कई कारणों से सुने में परेशानी हो सकती है. इस परेशानी हो सकती है. इस परेशानी को शुरवाती समय में न पहचाना जाये और विशेषज्ञ  से न मिला जाए तो ये एक स्थाई विकार / बिमारी का रूप ले सकता है. जागरूकता का अभाव और TRAINED RCI CERTIFIED AUDIOLOGIST की कमी के चलते लोगो को समय से उपचार नहीं मिलता है जिसकी वजह से लोग परेशान रहेंते हैं और इसके लिए जागरूकता होना भी बेहद जरूरी है. तो आईये आज हम सभी शपथ ले कि सुनायी से जुडी समस्याओं के प्रति जागरूक रहेंगे और समय से बेहतर इलाज कराने के लिए लोगो को भी जागरूक करेंगे. हम ऑडियोलॉजिस्ट की है जिम्मेदारी…. श्रवण बाधा मुक्त हो दुनिया सारी….

SPECIAL REPORT- ABHILASH BHATT…..