बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक विद्ययालय का किया औचक निरीक्षण

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):- जिले के पेंडारी प्राथमिक विद्ययालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी जी ने अपने गृह जनपद सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय पेंडारी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अध्यापक जितेंद्र कुमार अनुपस्थिति पाए गए। जिस पर माo मंत्री जी ने रजिस्टर में अनुपस्थित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आज का वेतन काटने और उस पर विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा की आपको पता होगा सोनभद्र में  शिक्षामित्र के खिलाफ सरकार की छवि ख़राब करने के आरोप में सेवा समाप्त कर कर मुकदमा भी कर दिया गया है उसी मामले में खंड शिक्षाअधिकारी के खिलाफ रिपोर्टे मगाई गई उनको भी निलंबित किया जाएगा शिक्षा और बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा जो भी अध्यापक व अधिकारी लापरवाही बरतेगा उन पर सख्त कार्यवाही की जागेगी हमारी सरकार में बच्चो को लेकर को कोई भी लापरववाही बर्दास्त नहीं किया जाएगा।