सड़क किनारे बने धार्मिक स्थल को हटाने की कवायद “शुरू”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- हाईकोर्ट के आदेश  के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश में 1 जनवरी 2011 और उसके बाद के सभी उन धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए हैं, जो सड़क किनारे और मुख्य मार्ग के करीब बनाये गए हैं। इसी के तहत राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों सहित अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव को इस हेतु निर्देशों की जानकारी दे दी है। योगी सरकार के निर्देशों में कहा गया है कि सार्वजनिक सड़कों (राजमार्गों समेत) गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना/ निर्माण की अनुमति बिल्कुल न दी जाए। अगर ऐसा हो तो उसे तत्काल हटा दिया जाए।

दरअसल, सरकार का यह एक्शन पर नजर आया है। अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने पर क्रिमिनल केस दर्ज होगा। सभी जिलाधिकारी इस पर अमल करने की जानकारी प्रमुख सचिव को देंगे। प्रमुख सचिव अगले 2 महीने में मुख्य सचिव को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे। नए फैसले के मुताबिक, धार्मिक स्थल के नाम पर सड़क किनारे जो अतिक्रमण किया गया है, उसे संबंधित व्यक्ति की निजी जमीन पर 6 महीने के भीतर बना दिया जाए। इस कार्रवाई की जानकारी सरकार को भी देनी होगी। सरकार के निर्देशों में कहा गया है कि सड़क, गली, फुटपाथ पर कहीं भी किसी भी धर्म से संबंधित धार्मिक स्थल का निर्माण न होने दिया जाए। इस बात के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गएँ हैं.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
SPECIAL DESK.