बिकूपुर राशन डीलर पर घटतौली का आरोप, एसडीएम से शिकायत…

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत):- यूपी के बुलंदशहर में शिकारपुर इलाकें में सोमवार को बिकूपुर-रामनगर के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर गांव के राशन डीलर पर घटतौली का आरोप लगाए हुए शिकारपुर एसडीएम को शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की है। जहां ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाही की मांग की है।सोमवार को छतारी थाना क्षेत्र के गांव बिकूपुर-रामनगर निवासी दर्जनों ग्रामीण शिकारपुर तहसील प्रांगण पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर पर घटतौली सहित निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेने का आरोप लगाते हुए खूब जमकर हंगामा किया।

ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाही की मांग की है। आरोप है राशन डीलर के पति राशन लेने गए उपभोक्ताओं से गाली-गलोच सहित भाग देते है। गांव निवासी योगेश, सतेंद्र, जगदीश, रामदास सहित महिला लाभार्थी ममता देवी, रानी देवू, राजवती देवी, रेनू देवी ठाकुर दास किरनपाल सिंह सहित सुरेश राघव रवि राघव दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम शिकारपुर को शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की है। वही राशन डीलर के फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नही हो सकी है। मामले में शिकारपुर एसडीएम विनीत उपाध्याय ने बताया दर्जनों ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..        REPORTED BY:- SATYAVEER SINGH.