रिवर फ्रंट घोटाले में आया भाजपा विधायक का “नाम”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित रिवर फ्रंट घोटाले मामले में सीबीआई ने आज ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीबीआई ने एक साथ 40 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। बता दें कि, राजधानी लखनऊ, बुलन्दशहर, आगरा, गाजियाबाद सहित कई जनपदों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई बड़े नेताओं के घर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई।

इसी बीच बड़ी खबर जो निकलकर सामने आई है वह यह कि, रिवर फ्रंट मामले में भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के निवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई की है। बता दें कि, राकेश सिंह बघेल मेहदावल से विधायक हैं। रिवरफ्रंट मामले में विधायक के भाई का नाम सामने आया है। जिसके बाद सीबीआई ने विधायक के गोरखपुर आवास पर छापेमारी कर कागजात खंगाल रही है। आपको बताते चलें कि, रिवर फ्रंट घोटाले की जद में भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल भी आ गए हैं। राकेश और उनके भाई का नाम घोटाले में सामने आ रहा है। बता दें विधायक के भाई ने करोड़ों रुपए का ठेका लिया था। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पर भाजपा विधायक ठेका-पत्ता ले रहे थे। अब वह जांच की जद में आ गए हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH…