कोविड की वैक्सीन लगी नहीं और कार्ड हो गया जारी

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- एक तरफ जहाँ सरकार लोगों से कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये सभी को वैक्सीन लगवाने का आग्रह कर रही है

वहीँ मैनपुरी में वैक्सीनेशन को लेकर धांधली का मामला सामने आया जहां गल्ला मंडी में मजदूरी करने वाले व ठेला लगाने वाले लोगों को बिना वैक्सीन लगये वैक्सीन कार्ड जारी कर दिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब पड़ताल की और मजदूरों से जाकर बात की लोगों ने बताया कि मंडी में बिना वैक्सीन लगाए प्रवेश नहीं दिया जा रहा था जिससे उनके सामने बेरोजगारी की समस्या आ रही थी|

दूसरी तरफ  उनको वैक्सीन लगवाने से डर लग रहा था जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में जाकर डॉक्टर के हाथ पैर जोड़कर वैक्सिंग कार्ड जारी करवा लिया गलत तरीके से बिना वैक्सीन लगवाये वैक्सीनेशन कार्ड हासिल करने वाले मजदूरों की संख्या 7 से 8 बताई जा रही है वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके पांडे ने इस मामले की जानकारी होने की बात स्वीकार करते हुऐ पूरी  तरीके से वैक्सीनेशन कार्ड को फर्जी बताया है|

Posted By:- Amitabh Chaubey                                         Posted By:- Gaurav Pandey