ज़मीनी विवाद को लेकर हुआ “खूनी संघर्ष”….

CRIME UP Special News

बहराइच (जनमत):- यूपी के बहराइच जिले में दो पक्षो में ज़मीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जानकारी के मुताबिक  परसोंहना में विवादित जमीन पर छप्पर चढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसमे  में हुई आगजनी व मारपीट दोनों पक्ष से कई लोग हुए घायल  हो गएँ, वहीँ दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई है.

बतया जा रहा है कि हरदी थाना क्षेत्र के परसोंहना गांव में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट व आगजनी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए, वहीँ घायलों को सीएससी महसी में भर्ती कराया गया. वही दोनों पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। एक पक्ष से नीता देवी ने व दूसरे पक्ष से सुंदरलाल ने थाने में तहरीर दी है.पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- RIZWAN KHAN…