प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या में गरीब और असहाय लोगों को छत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जिले में 3181 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए|

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह और एडीएम प्रशासन संतोष सिंह मौजूद रहे| कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों के अतिरिक्त नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के दौरान 3181 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए|

1744 लोगों को पहली किस्त 745 लोगों को दूसरी क़िस्त व 690 लोगों को तीसरी अंतिम किस्त खाते में ट्रांसफर की गई| अब तक अयोध्या नगर निगम में 690 मकान प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत बन चुके हैं|

इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के तहत नगर निगम ने ठेला व पटरी दुकानदारों को 640 लोगों के सापेक्ष 740 पटरी दुकानदारों को ऋण प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan