ताइक्वांडो प्रतियोगिता में क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने  जीते “सर्वाधिक पदक”

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल क्राइस्ट चर्च कॉलेज में राज ताइक्वांडो अकादमी ने इंटर स्कूल स्टेट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह प्रतियोगिता ब्लैकबेल्ट राजू भारती और जोसेफ जॉर्ज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुई।जिसमे उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों ने भाग लिया ,इस प्रतियोगिता में क्राइस्ट चर्च कॉलेज में कोच विमल कुमार,राखी नगर , मान्या और अखिल के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों ने १८ मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

वहीं फतेहगढ़ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने दूसरे स्थान प्राप्त किया एवं जिला बाराबंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , जिसमें क्राइस्ट चर्च कॉलेज के ८ स्वर्ण,५ रजत,और ५ कांस पदक हैं।जिसमें स्वर्ण पदक विजेता एलिना,त्रिशला, अद्विका, ध्रुव,संचित,एलिजाह, अरनव,और स्वास्तिक रहे।रजत पदक दृष्टि,मिष्टी, अरव, इमैनुअल और करणदीप को प्राप्त हुआ एवं कांस पदक आराध्या, तात्या, हमजा,वियान और अर्जुन को मिला ।कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चैत्री ने सभी पदक विजेताओं को प्रतिभागियों को बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ाया.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…