सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ देखी फिल्म “द केरल स्टोरी” …

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- द केरल स्टोरी पर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था जिसे लेकर  पश्चिम बंगाल सरकार सहित तमिलनाडू सरकार ने भी इस फिल्म को आखिरकार बैन कर दिया है.दूसरी तरफ  उत्तर प्रदेश सर्कार ने न सिर्फ इस फिल्म को हाल ही में टैक्स फ्री कर दिया बल्कि खुद   सीएम योगी आज अपने मंत्रियों के साथ लखनऊ के लोकभवन में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देख रहे हैं.  इससे पहले सीएम योगी ने ‘द केरल स्टोरी’ की.स्टार कास्ट और डायरेक्टर से मुलाकात की थी. आपको बता दे कि इस फिल्म की सराहना पीएम मोदी भी अपने भाषण में कर चुकें हैं.

आपको बता दे कि फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि ‘मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है… हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं… आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा. वहीं काबिना कैबिनेट मंत्री के मुताबिक ‘पता नहीं ‘द केरल स्टोरी’ को क्यों बैन किया जा रहा है, यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है, इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे, कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है.’ कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देख रहे हैं जिसकी स्क्रीनिंग लोकभावन में की जा रही है.

REPORT- AMBUJ MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..