IRTS सेवा के 2019 बैच के अधिकारियों के लिए दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- भारतीय रेल यातायात सेवा (आई0आर0टी०एस) 2019 बैच के अधिकारियों का दीक्षांत समारोह 15 जुलाई 2022 को भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ में आयोजित किया गया। सुनील कुमार गर्ग, अपर सदस्य (वाणिज्य) / रेलवे बोर्ड एवं श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, अपर सदस्य (यातायात) / रेलवे बोर्ड ने सम्मानित अतिथियों के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। आई0आर0टी०एस0 प्रशिक्षु अधिकारियों को महानिदेशक एवं संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में यातायात व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में 78 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् भारतीय रेल के विभिन्न क्षेत्रीय रेलों में सहायक परिचालन प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक के पदों पर नियुक्ति हेतु 40 प्रशिक्षु अधिकारी प्रस्थान कर रहे हैं।

इन अधिकारियों को सुनील कुमार गर्ग एवं श्रीमती जया वर्मा सिन्हा दोनों ने सम्बोधित किया। गर्ग ने उनकी जिम्मेदारी एवं कार्य क्षेत्र से संबंधित विषयों की चुनौतियों  से अवगत कराया एवं इन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं भी दी। श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने उन्हें अपने कैरियर में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए कार्य नैतिकता की गुणवत्ता बढ़ाने के बारे में बताया और शुभकामनाएँ देते हुए उन पर पूरा भरोसा जताया ।

संस्थान की महानिदेशक, श्रीमती चंद्रलेखा मुखर्जी ने इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान में चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्रशिक्षण सुविधाओं को उच्चीकृत करने हेतु अवसरंचना के विकास पर ध्यान आकृष्ट किया तथा 2019 बैच के उत्तीर्ण प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सुनील कुमार गर्ग एवं श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने इस अवसर पर सफल प्रशिक्षु अधिकारियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये।

गोपू आर उन्नीधन को सर्वोत्तम आई0आर0टी0एस प्रशिक्षु पुरस्कार, श्रीमती मोनिका यादव को सर्वोत्तम शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार तथा डॉ0 मोहम्मद तौसीफ उल्लाह को विशिष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार प्रदान किये गये। बी. सुधीर कुमार और विशाल जावेरी जयंतभाई को सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु संयुक्त रूप से सर्वोत्तम प्रशिक्षु अधिकारी का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीमती पूजा सिंह को खेल-कूद गतिविधियों में सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों एस. के सपरा, मंडल रेल प्रबंधक / उत्तर रेलवे लखनऊ, डॉ० मोनिका अग्निहोत्री, मंडल रेल प्रबंधक / पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ एवं दोनों मंडलों के अन्य अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

समारोह में पाठयक्रम निर्देशक एन.बी. विक्रमादित्य द्वारा 2019 बैच की कोर्स रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया मनोज कुमार सिन्हा / अपर महानिदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। अन्य संकाय सदस्य एच. के. रघु, वरिष्ठ प्रोफेसर / रॉलिंग स्टॉक, प्रवीण पाण्डेय, संकायाध्यक्ष राजेश कुमार, वरिष्ठ प्रोफेसर / वाणिज्य एवं प्रशासन शिवेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ प्रोफेसर / आई0टी0 एवं इंफ्रास्ट्रक्चर, श्रीमती नीलिमा सिंह, प्रोफेसर / संरक्षा एवं प्रशासन, ओम प्रकाश यादव, प्रोफेसर / लेखा एवं वित्त, श्रीमती नेहा रत्नाकर, प्रोफेसर / वाणिज्य एवं प्रशिक्षण तथा श्रीमती ऋचा शर्मा, प्रोफेसर / वाणिज्य प्रबंधन भी समारोह में मौजूद रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey