पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर हुआ “गिरफ्तार”…  

UP Special News

बलरामपुर  (जनमत) :- बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन , अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुमार सरोज के नेतृत्व मे मुठभेड़ में तलाश वांछित अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 31/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के 01 अभियुक्त अवैध तमंचा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।मालूम हो कि ग्राम मचलपुर घाट में गोकशी की घटना हुई थी। जिसमें थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 31/22 धारा -3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।

दिनांक 24/03/2022 को तलाश वांछित में मामूर होकर अमघटी जंगल के पास चेकिंग के दौरान गोकुला बुजुर्ग की तरफ से आने वाले दो मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा रोकने पर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया मोटरसाइकिल मौके पर गिर गई एक व्यक्ति गोकुला बुजुर्ग की तरफ भागा तथा दूसरा व्यक्ति सैयद उल रहमान उर्फ फैज पुत्र अब्दुल बादिर निवासी गडरिया इटई रामपुर थाना कोतवाली उतरौला, जो 25000 रुपए का इनामीया अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत फायर में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर बाल-बाल बचे, पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ फायर में अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा, घायल को इलाज के लिए सीएचसी सादुल्लानगर भेजा गया है भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है मौके से 01अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मिस का कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बरामद हुआ।

REPORT- GHULAM NABI…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…