सोनौली बार्डर पर भंग हुई कस्टम क्लियरिंग एजेंट व ट्रांसपोटर्स की पुरानी “कमेटी”…

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- यूपी के महराजगंज जिले के भारत नेपाल बार्डर सोनौली में ट्रांसपोर्ट एंड किलियरिंग एजेंट एसोसिएशन संघ की एक बैठक एजेंट एसोसिएशन सोनौली के कार्यालय पर पूरी हुई. जिसमें  पुरानी कार्यकरणी कमेटी को भंग करते हुए सर्व सम्मति से सुरेश मणि त्रिपाठी को एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए वकील अहमद,महामंत्री पद पर पुनीत अग्रहरि कोषाध्यक्ष पद पर सन्नी मद्देशिया चुने गए।

इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेश मणि त्रिपाठी ने उपस्थित एसोसिएशन के लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया  कि भारत नेपाल सीमा पर आयात और निर्यात मामलों में कस्टम किलियरिंग और बार्डर पर मौजूद ट्रांसपोर्ट की अहम भूमिका रहती है । यह एक जिम्मेदारी का कार्य है । जिसे पूरी ईमानदारी के साथ निभायेंगे । साथ ही भारत-नेपाल के रोटी बेटी के रिश्ते को और भी मजबूती देगे ।  इस मौके पर सन्नी मद्देशिया,सुरेंद्र शर्मा, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Vijay Chaurasiya, Mahrajganj.