D.C.M देवानन्द यादव की नेतृत्व में रेलवे परामर्श समिति की बैठक हुई संपन्न

UP Special News

बस्ती(जनमत) रेलवे प्रशासन यात्रियो की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है वहीँ रेलवे परामर्श समिति बस्ती की बैठक पूर्वोत्तर रेलवे के D.C.M देवानन्द यादव की नेतृत्व में संपन्न हुई| बैठक में बोर्ड के सदस्यों से रेलवे स्टेशन व यात्री सुविधओं को बेहतरीन करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए| परामर्श बोर्ड के सदस्यों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के D.C.M यादव ने स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया |

परामर्श बोर्ड के सदस्य संजय दिवेदी ने मनवर-संगम एक्सप्रेस के समय में परिवतन की मांग की| उन्होंने वाटर कूलर, पुरानी बस्ती में ओवर ब्रिज बनाने, बोर्ड को ठीक कराने, साफ़ सफाई करने, हर बोगी में मोबाइल चार्जरपॉइंट लगाने की मांग दिया| नंदकिशोर साहू ने जीआरपी के निरीक्षण के दौरान निर्धारित पेयजल रेलवे नीर के स्थान पररायल वाटर बेचने पर वेंडर पर 5 हज़ार की पेनाल्टी लगाई गई| वेटिंग रूम, शौचालय, काउंटर,जीआरपी स्टेशन का भी निरीक्षण किया|

इस दौरान सत्य प्रकाश सिंह डीआई, नरेंद सिंह इंस्पेक्टर आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक विशम्भर चौधरी, संजय दिवेदी, नंद किशोरे साहू,  विन्देश्वरी लाल, हरिमोहन सर्राफ, अनुराग शुक्ल्का आर के बरुआ , एस के बांगड़, एस के त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहें. वहीँ इस दौरान इस बैठक में यात्रियों की सुविधाओं को और सुगम बनाने के लिए कई प्रकार के बदलाव किए जान की मांग रखी गयी है.