दलित की जमीन पर दबंगइयों का कब्ज़ा

UP Special News

एटा (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के सूबे के मुख्यमंत्री योगी जहाँ एक तरफ़  माफिया राज , भू माफिया, नशे के सौदागर , अल्कोहल माफिया सभी भूमिगत हो गए हैं  वहीं पर एटा जनपद की अलीगंज तहसील के कस्बे स्थिति अलीगंज सरोठ मार्ग पर भू माफिया की नज़र गिद्ध की तरह लगी हुई है,  मुकेश चन्द्र की जमीन जबरन घेर कर बाउंड्री का निर्माण चल रहा है, पर न तो राजस्व अधिकारी उसकी फरियाद सुन रहे और न ही इलाके की पुलिस।

मामला तब उजागर हुआ जब तहसील दिवस के दौरान दो अलग अलग शिकायत जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के सम्मुख पेश की गई, विलाल नामक पीड़ित ने मीडिया को बताया कि उसी के परिजन जबरन उसकी लाखों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं |  उसने उपजिलाधिकारी अलीगंज से मामले मे निर्माण कार्य रोकने का स्थगन आदेश भी दिखाया कि इसके बाबजूद बेख़ौफ़ होकर कब्जा कर रहे हैं  और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा  है |  अलीगंज वाहर चुंगी स्थित गाटा संख्या 1161 व 1157  में जबरन कब्जा किया जा रहा है | वहीं दलित मुकेश ने बताया कि उपरोक्त गाटा संख्या मे उसकी भी भूमि है जिसकी फर्द भी शिकायत के साथ संलग्न की है  |

अलीगढ़ मंडल के उप आयुक्त द्वारा स्थानीय प्रशासन को मौके पर यथा स्थिति रखने के निर्देश जारी किये गए हैं बावजूद इसके निर्माण कार्य हो रहा है, मामले मे दोनोँ शिकायतों  को देखकर फरियादी की बात सुनकर  मामले में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा अलीगंज के एस डी एम को दिये हैं ” देखना ये है कि क्या योगीराज में  दलित की जमीन से कब्जा हटेगा या फिर दबंगों की दबंगई हावी रहेगी ?

Reported By :-  Nand  kumar

Published By :- Vishal Mishra