डाक्टर की लापरवाही से हुई युवक की “मौत”…

UP Special News

भदोही (जनमत) :- यूपी  के भदोही जिले  में डाक्टर की लापरवाही से 24 वर्षिय युवक की मौत परिजनो नेडाक्टर ‘ पर लापरवाही का लगाया आरोपभदोही के राम रायपुर स्थित ईसी हॉस्पिटल में इलाज करवाने आए कन्हैरी भगवानपुर निवासी विनय तिवारीअस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच पड़ताल कर कहा हर्निया है आपकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल है और ऑपरेशन आज ही कर देता हूं यह कहकर डॉक्टर ने उनको अस्पताल में एडमिट कर लिया इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया परिजनों के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर ने ऐनेस्थिशियाका इंजेक्शन लगा दिया था इंजेक्शन लगाने के बाद से विनय तिवारी होश में नहीं आया 29 नवंबर दिन के 1:00 बजे से अस्पताल में भर्ती हुआ विनय तिवारी रात में परिजनों से मिलने भी नहीं दिया गया.

उसके बाद कृतिम श्वसन करते हुएडॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन कपसेठी पहुंचते ही युवक की मौत हो गईमृतक के पिता रमेश के मुताबिक परिवार में कमाने वाला विनय तिवारी ही था जो कपड़े की फेरी करता था और उसी के सहारे परिवार चलता था रमेश तिवारी की दोनों किडनी या फेल हैंउन्होंने कहा कि जब हम लोग वीडियो बनवाने का प्रयास करने लगे तो डॉक्टर अपने गुंडे बुलवाएं और हम लोगों से मिल गए हालांकि कुछ वीडियो उन्होंने दिया जिसमें डॉक्टर के द्वारा कृतिम श्वसन करते हुए विनय तिवारी को पुलिसकी मौजुदगी अस्पताल से बाहर किया अस्पताल के डाक्टर फरार अन्य मरीज भी थे स्टाप समेत डाक्टर गायब अस्पताल मे भर्ती लो गो की कौन करेगा देख भाल व इलाज भदोही मे आये दिन इस तरह के मामले हो रहे इसको स्वास्थ्य विभाग विल्कुल मौन आम लोगो जीवन के साथ डाक्टर खिलवाड कर रहे.

REPORTED BY:- ANAND TIWARI… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…